बाघल टुडे (अर्की):- शालाघाट में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता संपन हुई। समापन समारोह में नागेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। फाइनल मुकाबला द्रोणाचार्य अकादमी व राजिंग स्टार के बीच हुआ। वीरेंद्र कंवर ने बताया कि पहले खेलते हुए राजिंग स्टार ने 8 ओवर में 57 रन बनाए। इसके जवाब में द्रोणाचार्य क्रिकेट एकादमी ने 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ट्राफी अपने नाम कर ली। कार्तिक ठाकुर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़े
राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस।
- baghaltoday
- August 29, 2023
- 0