बाघल टुडे (अर्की):-रावमापा डुमैहर (अर्की ) में अंडर-14 ज़िला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । इसके शुभारंभ अवसर पर एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। मुख्यातिथि यादविंदर पॉल ने विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों द्वारा दी गई परेड की सलामी ली। यादविंदर पॉल ने अपने सम्बोधन के दौरान खेलकूद में भाग लेने वाले बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेलों का भी अपना ही अलग महत्व है । उन्होने कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है,वहीं शरीर भी स्वस्थ्य रहता है। उन्होने कहा कि खेलों के जरिये खिलाडियों के अंदर अनुशासन भी पनपता है। इस मौके पर खेलकूद प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी अखिलेश शर्मा ने बताया कि 24 सितम्बर तक चलने वाली इस अंडर-14 ज़िला स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में 11जोन के 438 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । इस प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन,वॉलीबाल जैसी खेलें आयोजित करवाई जाएगी । उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का समापन 24 सितंबर को स्थानीय विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी करेंगे । इस अवसर पर स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य लाल चंद पाल, एडीपीओ महेंद्र ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकुमार,विजय भारद्वाज,एसएमसी प्रधान, पंचायत प्रधान तथा स्थानीय जनता उपस्थित रही I