बाघल टुडे (अर्की):- विधानसभा क्षेत्र अर्की के पूर्व विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय धर्मपाल ठाकुर की याद में धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट कप का आयोजन किया जा रहा है । जिसका शुभारंभ 13 नवम्बर को सुबह 10 बजे शालाघाट स्थित अर्जुन खेल मैदान कोटली में होगा । खेल प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आयोजक संजय ठाकुर ने कहा 13 नवम्बर से धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट कप का शुभारंभ होगा । इसके शुभारंभ अवसर पर गोल्डन लैंड लूज़र ट्रक ऑपरेटर सोसाइटी के अध्यक्ष सुशील ठाकुर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे । उन्होने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता में अर्की विधानसभा क्षेत्र की 64 टीमें भाग लेगी । संजय ठाकुर ने कहा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को 21 सौ रुपए प्रवेश शुल्क देना होगा । उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 31 हज़ार रुपए व उपविजेता टीम को 21 हज़ार रुपए की नकद राशि व ट्राफी प्रदान की जाएगी । वहीं तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 11 हज़ार रुपए की राशि,मैन ऑफ द सीरीज 31 सौ रुपए,बेहतरीन बल्लेबाज व बेहतरीन गेंदबाज को 11-11 सौ रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी दी जाएगी ।