Monday, December 4, 2023

यामिनी का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन को लेकर रावमापा बसंतपुर में किया गया भव्य स्वागत।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर की छात्रा यामिनी ठाकुर ने कुनिहार में आयोजित जिला स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में लंबी छलांग व ऊंची कूद में द्वितीय स्थान हासिल किया है। यामिनी का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी लेखराम पंवर ने बताया कि अब यामिनी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सोलन जिला की तरफ से हमीरपुर में अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएगी। उन्होंने बताया कि यामिनी का विद्यालय में पहुंचने पर विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य रामरत्न बंगा व सभी स्टाफ सदस्यों ने यामिनी की इस उपलब्धि पर खुशी प्रकट करते हुए उसे शुभकामनाएं प्रदान की और सभी विद्यार्थियों को खेलों के प्रति जागरूक भी किया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -