खनलग पंचायत के मैहथी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व निमोनिया दिवस पर लगाया गया जागरूकता शिविर ।

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल की ग्राम पंचायत खनलग के मैहथी गांव में स्वास्थय विभाग द्धारा विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक स्वास्थय केंद्र मांजू की प्रभारी डा.जाहनवी ने की ! उन्होने उपस्थित लोगों को निमोनिया रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी ! उन्होने बताया कि निमोनिया एक संक्रामक रोग है जो बैक्टीरिया,वायरस या फंगस के कारण हो सकता है ! उन्होेने कहा कि भिन्न भिन्न संक्रमणों में इसके भिन्न लक्षण हो सकते हैं लेकिन सांस लेने में कठिनाई होना,खांसी,बुखार,सिर दर्द,सांस लेते समय आवाज होना आदि सामान्य लक्षण होते हैं ! छोटे छोटे बच्चों में पसली का चलना,दूध पीने में कठिनाई होना,सुस्त हो जाना सामान्य से अधिक या कम रोना आदि लक्षण होते हैं ! डा.जाहनवी ने बताया कि निमोनिया को हलके में नहीं लेना चाहिए क्योंकि 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों व बुजुर्गाें में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण यह घातक होता है इस आयु वर्ग में यह मृत्यु का सबसे बड़ा कारण होता है ! निमोनिया के कारण 5 वर्ष से कम अधिकतर बच्चों की हर वर्ष मौत हो जाती है ! अतः इसके बचाव के लिए बच्चों को संक्रमण से बचाने की आवश्यकता है ! उन्होेने कहा कि जिन बच्चों को पहले से ही इसके लक्षण दिखाई दें उन्हें अन्य बच्चों के संपर्क मे आने से बचाना,सर्दियों के मौसम में बच्चों को गर्म रखना व कोई भी लक्षण होने पर चिकित्सक से जांच करवाना अति आवश्यक है ! कार्यक्रम के अवसर पर स्वास्थय शिक्षक चमनलाल, आशा कार्यकर्ता जया देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *