बाघल टुडे (अर्की):-अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत बातल के बातल गांव में सामुदायिक भवन में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा द्वारा किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर निशा वर्मा (उप मंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी) ने अपनी पूरी टीम सहित 120 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। । जांच में मुख्य रूप से बी.पी., शुगर और खून की जांच की गई और मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस अवसर पर डॉ करुणेश नागल , डॉक्टर इंद्र कुमार गर्ग, डॉक्टर हेमा, जगदीश शर्मा, कामिनी गुप्ता भी मोजूद रही।