बाघल टुडे (अर्की):- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्रामगृह में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने की। वहीं सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष सतीश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि हर माह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की बैठक अर्की मुख्यालय में होगी इसके अतरिक्त प्रत्येक जोन में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि जोन अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं द्वारा निश्चित तिथि के बाद ही बैठक की जाएगी । इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र के हर तीन पंचायतों की बीडीसी वार्ड की तर्ज पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक अगले माह से की जाएगी,जिससे लोकसभा चुनाव में संगठन को मजबूती मिलेगी। सीपीएस संजय अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार से धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा तथा अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पंचायत का समुचित विकास किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अर्की के पर्यटन बाड़ीधार को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा । संजय अवस्थी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा इस वर्ष बरसात के दौरान भारी भूस्खलन तथा बाढ़ से आई आपदा से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास कार्यक्रम के तहत सोलन जिला में 377 परिवारों को 11.31 करोड रुपए से अधिक राशि 30 नवंबर को सोलन में वितरित की । जिला सोलन में आपदा प्रभावितों को अब तक लगभग 43 करोड रुपए की धनराशि जारी की जा चुकी है । इसके अतिरिक्त आपदा प्रभावित परिवारों को बिजली पानी का कनेक्शन राज्य सरकार द्वारा फ्री प्रदान कर रही है । वहीं घर निर्माण के लिए सीमेंट भी सरकारी दरों पर 280 रुपए से दिया जा रहा है । इसके अलावा कच्ची व पक्के मकान के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने पर दिए जाने वाले मुआवजे को बढ़ाकर एक लाख किया गया है । राज्य सरकार ने इस आपदा की घड़ी में प्रत्येक प्रभावित को उचित सहायता प्रदान की है । संजय अवस्थी ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा दस गारंटी योजना में से तीन योजनाओं को लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया तथा बैठक में तीनों लागू योजनाओं को विस्तृत रुप से कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अर्की कमेटी के महासचिव कमलेश,महिला कांग्रेस अर्की की अध्यक्षा विमला ठाकुर,एसी एसटी विभाग के ज़िला अध्यक्ष सीडी बसंल,सेवादल के अध्यक्ष जयप्रकाश, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हेमंत वर्मा, सोशल मीडिया ब्लाक कांग्रेस अर्की रोशन ठाकुर ,हिमाचल युवा कांग्रेस सचिव शशिकांत ,जिला सचिव राजेंद्र रावत, सुरेन्द्र पाठक, नेहरू गोपाल,ओमप्रकाश,रणजीत सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।