बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- युवा भाजयुमो अर्की मंडल की ओर से दाड़लाघाट बाजार में नमो टी स्टॉल और सूक्ष्म दान कार्यक्रम का आयोजन किया। भाजयुमो अर्की मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में दाड़लाघाट बाजार में लोगों को चाय के साथ साथ लोकसभा चुनाव को लेकर युवा भाजयुमो ने केंद्र में एक बार फिर से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचाकर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक अर्की गोविंद राम शर्मा व सयोंजक राजेश पूरी ने लोगों से सूक्ष्म दान करने की अपील की। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता बालक राम शर्मा,नरेंद्र सिंह चौधरी,जिला सचिव भाजपा राकेश गौतम,बंटू शुक्ला,धर्म पाल शर्मा,भीम शर्मा,महेंद्र ठाकुर,बसंत ठाकुर,खेमराज,हेमराज ठाकुर,नरेश ठाकुर,राजेश पूरी,जुगल किशोर,हेमंत गौतम,पवन शर्मा,हेमराज गौतम,मनोज गौतम,नरेंद्र कौशल सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
2 मार्च को होगी ब्लॉक कांग्रेस अर्की की बैठक ।
- baghaltoday
- February 28, 2023
- 0