बाघल टुडे (दाड़लाघाट:- निरीक्षक खाद्य एवं आपूर्ति मामले अर्की रामस्वरूप शर्मा ने शालाघाट से लेकर नवगांव तक सभी उचित मूल्य की दुकानों तथा अन्य दुकानों पर औचक निरीक्षण किया। जिन उचित मूल्य की दुकानों पर उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने सभी डिपो होल्डर्स की कार्यप्रणाली में छोटी मोटी विसंगतियों को छोड़कर कार्य संतोषजनक बताया। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने अन्य फल,सब्जी,किराना,मिठाई इत्यादि दुकानों का भी निरीक्षण किया और जिन दुकानदारों ने अपनी दुकान पर मूल्य सूची चस्पा नहीं की थी उन्हें आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि यह आवश्यक है कि हर दुकानदार अपनी दुकानों पर वस्तु मूल्य सूची चस्पा करें। उन्होंने इस बारे सख्त हिदायत दी कि वे भविष्य में अपनी दुकान पर नियमित मूल्य सूची चस्पा करें,ताकि कोई भी दुकानदार ग्राहक को मनमाने रेट पर सामान विक्रय न कर सके,बाजार भाव के अनुसार ही वस्तु क्रय कर सके।