अर्की में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो युवकों को किया गया गिरफ्तार,4 दिन का मिला पुलिस रिमांड

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की क्षेत्र में हुई चोरियों के एक गैंग को अर्की पुलिस ने चतुराई से गिरफ़्तार किया है। यह गैंग न्यायिक हिरासत में है और उनकी संलिप्तता अर्की क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों में पाई गई है। जिला पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को थाना धर्मपुर से अर्की क्षेत्र के मुक़दमों में भी गिरफ़्तार किया है।
17 फरवरी 2024 को थाना अर्की में एक महिला शिकायतकर्ता ने अपने घर से सोने-चाँदी के गहने चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिनकी कीमत लगभग 1,88,000/- रुपये थी। इसके अलावा चोरों ने उसी रात बातल गांव में 04 अन्य घरों के भी ताले तोड़े थे। इस मामले में थाना अर्की में चोरी की धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया था।जांच के दौरान 26 अप्रैल 2024 को थाना अर्की की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया था जहां से उन्हें 04 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। यह दोनों आरोपी पहले भी चोरी की वारदातों में संलिप्त रहे हैं और वे पुलिस थाना धर्मपुर, अर्की व जिला के अन्य क्षेत्रों में सक्रिय थे। इन्होंने उक्त क्षेत्रों में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है और लाखों रुपये के सोने चांदी के गहनों को चोरी किया है। इस खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट सन्दीप शर्मा ने कहा कि अभियोग का अन्वेषण जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *