बाघल टुडे (शिमला):- हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला साधा है । सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह मानकर बैठे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने जा रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस और सीआईडी के इंटरनल सर्वे में भाजपा सरकार जा रही है । यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने मौजूदा मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटने का मन बना लिया है।
हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज मौजूदा भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार में लाया था, उसे सरकार पूरा नहीं कर सकी है। सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आम जनता, मजदूरों बागवानों की आवाज है और जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है।