बाघल टुडे (अर्की):- ब्लॉक कांग्रेस अर्की अनुसूचित जाति विभाग की बैठक रविवार को लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश चौहान ने की।बैठक में विशेष रूप से ब्लॉक कांग्रेस मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप, सोलन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष सीडी बंसल,जिला उपाध्यक्ष दलीप सिंह व जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग सोलन धनीराम उपस्थित रहे। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने और खासकर युवा शक्ति को संगठन में आगे लाने पर विचार विमर्श किया गया, ताकि संगठन को और शक्तिशाली बनाया जा सके। जिलाध्यक्ष सीडी बंसल ने पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति विभाग द्वारा किए गए चुनाव प्रचार और उनके नतीजों को प्रस्तुत किया और सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत और लगन से पार्टी संबंधी कार्यों को करने की हिदायत दी। राकेश चौहान ने ज्यादातर युवा शक्ति को आगे लाने बारे अपना वक्तव्य दिया। वहीं मंडलाध्यक्ष सतीश कश्यप ने अपने सम्बोधन में पिछले दो चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में भारी मत दिलवाने के लिए ज़िला अध्यक्ष सीडी बंसल और वर्तमान अध्यक्ष राकेश चौहान सहित अनुसूचित जाति की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों को लोगों तक पहुचाएं ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की मजबूती के लिए अपने अपने विचार प्रकट किए।
यह भी पढ़े
2 मार्च को होगी ब्लॉक कांग्रेस अर्की की बैठक ।
- baghaltoday
- February 28, 2023
- 0