बाघल टुडे(अर्की):- राज्य स्तरीय सायरोत्सव अर्की के आयोजन को लेकर शनिवार को एसडीएम कार्यालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एसडीएम यादविंदर पॉल ने की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अर्की का ऐतिहासिक राज्य स्तरीय सायरोत्सव 16,17 व 18 सितंबर को मनाया जाएगा। इस मौके पर मेला कमेटी समिति द्वारा 16 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,17 सितंबर को सीपीएस संजय अवस्थी व 18 सितंबर को प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला को बतौर मुख्यतिथि आमंत्रित करने का आग्रह किया जाएगा । उन्होंने कहा कि मेले को आकर्षण बनाने के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी,जिसके आयोजन को लेकर कमेटियां गठित कर दी गई है। पॉल ने कहा कि मेले में हर वर्ग के लोगों जैसे बच्चें,युवाओं व महिलाओं के लिए खेल गतिविधियां करवाई जाएगी। जिसके जरिए वह अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकेंगे। इस बार मेले में पहली बार महिला कबड्डी भी आयोजित होगी इसके अलावा रस्साकशी,बैडमिंटन,शतरंज,कबड्डी व कुश्ती भी होगी।सांस्कृतिक संध्याओं में वॉलीवुड गायक,हिमाचली गायक व स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा दोपहर में स्कूली बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इस मौके ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कश्यप,नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता,डीएसपी सन्दीप शर्मा,तहसीलदार विपिन वर्मा,नायाब तहसीलदार डीपी शर्मा,बीडीओ कंवर तन्मय सिंह, अधिशाषी अभियंता शशिपाल धीमान,विवेक कटोच,बीएमओ ताराचंद नेगी,बीएमओ आयुर्वेदिक निशा वर्मा,रेंज ऑफिसर किशोरी भारद्वाज,तहसील कल्याण अधिकारी गौतम शर्मा,एसएचओ लेखराम सहित नगर पंचायत अर्की के पार्षद,विभिन्न पंचायतों के प्रधान व अन्य लोग उपस्थित रहे।