टैक्सी यूनियन अर्की के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया गया एचआईवी/एड्स जागरुकता अभियान

बाघल टुडे (अर्की) :- टैक्सी यूनियन अर्की के लिए एचआईवी/एड्स जागरुकता अभियान के तहत एचआईवी/एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। यह अभियान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा० तारा चंद नेगी के नेतृत्व में चलाया गया। जानकारी देते हुए डाॅ० विजय कुमार शान्डिल परामर्श विशेषज्ञ सिविल अस्पताल अर्की ने बताया कि एचआईवी संक्रमण होने के मुख्य चार कारण होते है, जिसमें पहला कारण एचआईवी संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन सम्बन्ध,दूसरा कारण संक्रमित सूई, सिरिज के सांझा इस्तेमाल से,तीसरा एचआईवी संक्रमित गर्भवती मां से होने वाले नवजात शिशु को, चौथा एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का रक्त व रक्त पदार्थ चढ़ने से होता है । उन्होंने सभी से आवाहन किया कि सुरक्षित व्यवहार कर किसी तरह का जोखिम न उठाए । उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी एचआईवी जांच करवानी चाहिए,क्योंकि यह जांच आईसीटीसी में मुफ्त होती है। उन्होंने बताया कि एचआईवी/एडस पर अस्पतालों में उचित सलाह दी जाती है तथा इसके साथ जांच परिणाम व पहचान गुप्त रखे जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर 2024 तक चलाया जायेगा।जिसके तहत प्रत्येक को एचआईवी/एड्स आईटीबी के प्रति जागरुक किया जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *