बाघल टुडे (अर्की):- अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में राष्ट्रीय अग्नि और सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके तहत सीमेंट कंपनी की सुरक्षा एवं अग्नि विभाग की टीम ने अंबुजा आईटीआई के छात्र-छात्राओं को इसके बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि अगर कहीं आग की घटना होती है तो उस समय हम लोगों को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और किस तरह अपनी और इस समाज के लोगों की जान माल की रक्षा व सुरक्षा कर सकते हैं। अंबुजा सीमेंट कंपनी के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पदम देव सिंह पंवर ने संस्थान के प्रशिक्षुओं को व्यक्तिगत सुरक्षा,घरेलू सुरक्षा,किचन सुरक्षा व अन्य सेफ्टी के पहलुओं पर एक प्रदर्शन कर वास्तविक अभ्यासात्मक सत्र भी आयोजित किया। जिसमें प्रशिक्षुओं को आग संकट के समय क्या करना है,उससे कैसे निपटें और कैसे आग से बचें इसकी प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि आग सुरक्षा में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए यह समारोह महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े
क्रिप्टो करंसी घोटाले में 41 ठिकानों पर रेड,एक और आरोपी गिरफ्तार ।
- baghaltoday
- October 30, 2023
- 0