बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट में सात दिवसीय एनएसएस कैम्प का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी एनएसएस छात्र, अध्यापक, और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत उपप्रधान और एसएमसी प्रधान प्रवीण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि पंचायत प्रधान मधुबाला विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुईं।
मुख्य अतिथि प्रवीण ने अपने संबोधन में छात्रों को समाज सेवा की अहमियत पर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि समाज सेवा युवाओं के चरित्र निर्माण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होती है। उन्होंने छात्रों को इस कैम्प के माध्यम से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उसे निभाने की प्रेरणा दी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एनएसएस का यह कैम्प छात्रों को समाज सेवा के महत्व को समझने और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम संयोजक कामेश्वर वर्मा ने कैम्प की आगामी गतिविधियों पर जानकारी दी और सभी छात्रों को इस कैम्प में पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कैम्प के दौरान समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी, जिससे छात्रों को समाज सेवा के प्रति जागरूकता और नेतृत्व का अनुभव मिलेगा।