Monday, December 4, 2023

राजेश गुप्ता बने राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट के पीटीए प्रधान ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में पीटीए की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। प्राचार्या रुचि रमेश की अध्यक्षता में सत्र 2023-24 के लिए किए गए पीटीए गठन में राजेश गुप्ता को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष सुमन,कोषाध्यक्ष हेमराज ठाकुर,सचिव संदीप कुमार और सयुंक्त सचिव की जिम्मेदारी चेतराम को सौंपी गई। कार्यकारिणी सदस्यों में हेमराज,उमा देवी,सीमा देवी,अक्षय कुमार,भुवि शर्मा व रचना तनवर को चुना गया। प्राचार्या रुचि रमेश ने महाविद्यालय में पीटीए के माध्यम से चलाए जा रहे विकासात्मक कार्यो की जानकारी दी और आगामी योजनाओं से अवगत करवाया। नवनिर्वाचित पीटीए प्रधान राजेश गुप्ता ने कहा कि पीटीए के माध्यम से महाविद्यालय को प्रगति पथ पर ले जाने के हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -