राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग के बच्चों ने मतदाता रैली निकाल कर लोगों को वोट देने के लिए किया जागरूक

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा की अध्यक्षता में रैली का आयोजन किया गया। अध्यापकों और छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय प्रांगण से लेकर स्थानीय बाजार चौरंटू तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।इस अवसर पर छात्रों ने स्लोगन और नारे बोलकर लोगों को जागरूक किया। इसके साथ ही उप शिक्षा निदेशक (उच्च)जिला सोलन जगदीश चन्द नेगी द्वारा स्वरबद्ध किया गया मतदान प्रेरणा गीत “आसा सबी वोट पाणे खे जाणा,आसा सबी लोका खे ये समझणा।” के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया गया ।इसके साथ ही विद्यालय नोडल अधिकारी पवन कुमार ने सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने और मतदान के महत्व का संदेश दिया। इसके साथ ही विद्यालय में भूपेन्द्र कुमार ने पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी दी। यशपाल वर्मा ने करियर गाइडनेंस के विषय में बच्चों को जागरूक किया। सरोज कुमारी ने हेल्थ एंड वेलनेस की जानकारी बच्चों की दी। मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने अपने वक्तव्य में सभी विषयों में छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को विराम दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *