मानव कल्याण समिति अर्की की हुई बैठक,कई मुद्दों पर की गई चर्चा

बाघल टुडे (अर्की):- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान राजिंदर गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने भारत-पाक सीमा पर संघर्ष विराम होने पर संतोष प्रकट किया व प्रभावित लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। सचिव राजेश कपाटिया ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि अनिवासी भारतीय अम्बा शर्मा ने ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटरों की खरीद हेतु समिति को धनराशि प्रदान की है और शीघ्र ही कुछ और ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर आम जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध होंगे।


सदस्यों ने अर्की में विभिन्न कल्याणकारी कार्य करवाने के लिए के लिए अम्बा शर्मा का धन्यवाद किया है । समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने बताया कि अम्बा शर्मा का अर्की से गहरा लगाव है। 1947 में यहां जन्मे शर्मा वर्षों से अमेरिका में रह कर भी अपने जन्मस्थान को नहीं भूले हैं। बैठक में अर्की निवासी निशांत गुप्ता को समिति की सदस्यता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में रोशनलाल वर्मा,सी०डी० बंसल, कंवर प्रेम सिंह पंवर, ओ०पी०शर्मा व रोहित शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *