बाघल टुडे (अर्की):- जिला पेंशनर एवं वरिष्ठ नागिरक कल्याण संगठन एवं संघर्ष समिति ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को अर्की शहर में प्रदर्शन किया और एसडीएम निशांत तोमर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। पेंशनरों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी कि अगर पेंशनर्ज की मांगें न मानी गई तो आने वाले समय में आन्दोलन को पुरे प्रदेश में तेज किया जाएगा।

जिला पेंशनर्स व कल्याण संगठन के अध्यक्ष केडी शर्मा ने कहा कि पहली जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के बीच सेवानिवृत कर्मचारियों के बकाया भुगतान जैसे कि उनकी संशोधित ग्रेज्युटी संशोधित लीव इनकैशमेंट व संशोधित कम्प्यूटेशन आदि का भुगतान शीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा कि पेंशनरों के लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान के लिए समुचित बज़ट का प्रबंध किया जाए।

वहीं मंहगाई भत्ते की बकाया किस्तों को जारी किया जाए और दो पुरानी किस्तों का एरियर भी दिया जाए। इसके अलावा 70 वर्ष की आयु तक सेवानिवृत कर्मचारियों का 2016 से संशोधित वेतनमान का बकाया तुरंत जारी किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने राज्य स्तर पर संयुक्त सलाहकार समिति का गठन करने की भी मांग रखी। इस मौके पर कृष्ण सिंह चौहान,राजेंद्र कुमार शर्मा,धनीराम तनवर,हेमेंद्र गुप्ता,हेतराम वर्मा व सुखराम सहित अन्य मौजूद रहे।




