बाघल टुडे (अर्की):- सैनिक सामुदायिक भवन बातल में पूर्व सैनिक लीग अर्की की विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता लीग अध्यक्ष कैप्टन पदम देव ठाकुर ने की। बैठक के शुभारंभ में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट के मौन रखा गया। इसके उपरांत देश की वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चर्चा की गई। बैठक में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद,हालिया आतंकी घटनाएं और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की बदलती स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। लीगअध्यक्ष कैप्टन पदमदेव ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान जो कभी भारत की ही भूमि से जन्मा देश है,आज उसी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा बनकर आंखे दिखा रहा है यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह देश आतंक और धोखे के रास्ते पर चलकर हमारी शांति को भंग कर रहा है।

उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि उसे उसी की भाषा में जवाब दिया जाए। बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने बीती रात पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की और कहा कि यह भारत की अखंडता और संप्रभुता पर सीधा हमला है। उन्होंने एक स्वर में कहा कि देश को जब भी पूर्व सैनिकों की सेवाओं की जरूरत होगी, वे अपने प्राणों की आहुति देने को तैयार रहेंगे।

कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले, जिसमें निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया गया, को लेकर भी गहरा रोष व्यक्त किया गया। पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह पाकिस्तान की कायराना हरकत है और केंद्र सरकार द्वारा की जा रही निर्णायक कार्यवाही पर अपना समर्थन जताया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल कर 29वां राज्य घोषित किया जाए। इसके साथ ही भारत द्वारा जीते गए सीमावर्ती क्षेत्रों को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया जाए ताकि वहाँ सुरक्षा और विकास को सुनिश्चित किया जा सके।


बैठक में उपस्थित वीर नारियों ने भी पाकिस्तान की नीतियों की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। उन्होंने आतंकवाद के विरुद्ध कठोर और निर्णायक कदम उठाने की अपील की।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर मोहनलाल शर्मा, वरिष्ठ सलाहकार चमनलाल अंगिरस, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैप्टन प्रेमचंद चौहान, सचिव भूपाल सिंह छेत्री, कोषाध्यक्ष सूबेदार मस्तराम, सदस्य बाबूराम, विद्यासागर भार्गव सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक व वीर नारियां उपस्थित रही।
