मटेरनी पंचायत के स्वर्गीय दिनेश कुमार के परिवार की सहायता के लिए आगे आई अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था,घर जाकर संस्था के सदस्यों ने जाना कुशलक्षेम

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की हेल्पिंग पीपल संस्था के सदस्य मटेरनी पंचायत के क्यारी गांव में पहुंचकर स्वर्गीय दिनेश कुमार के परिवार से जाकर मिले और उनका कुशलक्षेम जाना। संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र ठाकुर ने बताया की दिनेश कुमार एक गरीब परिवार से सम्बन्ध रखता था और पेशे से ड्राइवर था। यह ट्रक चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। दिनेश कुमार के परिवार में उसकी बूढ़़ी मां, पत्नी और छोटी बेटियां है जो अभी स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहीं है। लगभग एक महिने पहले गाड़ी में ही दिनेश कुमार का हृदय गति रूकने के कारण देहांत हो गया था। दिनेश कुमार ट्रक चलाकर परिवार की आजीविका और परिवार की अन्य जरूरते पूरी कर रहा था परन्तु देहांत होने की वजह से मानो परिवार एक जगह ठहर सा गया हो। जिसको देखकर उसके परिवार की सहायता के लिए संस्था आगे आई।

महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि संस्था ने स्वर्गीय दिनेश कुमार के परिवार का कुशलक्षेम जानकर परिवार को राशन और 5100 रू की सहायता राशी प्रदान की व भविष्य में भी अन्य प्रकार की सहायता करने का भी परिवार को आश्वासन दिया। संस्था के मुख्य सलाहकार बालक राम शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय दिनेश कुमार घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था जिसके देहांत के बाद परिवार में आय का साधन नहीं रहा जिस कारण परिवार की स्थिति दंयनीय है।

संस्था ने समाज के सभी सक्षम लोगों से अपील की है कि इस परिवार की सहायता के लिए आगे आएं, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें। मानवीय संवेदना से प्रेरित इस प्रयास की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है। इस मौके पर संस्था के संगठन मंत्री संतोष शुक्ला, सचिव मदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, मीडिया व प्रैस सचिव आसिफ चौधरी, संस्था के सदस्य रामजी वर्मा और हरिराम ठाकुर साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *