बाघल टुडे(कुनिहार):- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एहसास क्लब कुनिहार के सौजन्य से हिम एकादश ओपन क्रिकेट प्रतियोगीता का आगाज 27 अक्टूबर 2022 से महाराज पदम् सिहं स्टेडियम तालाब,कुनिहार में कवाया जा रहा है। क्लब के अध्यक्ष हरजिन्दर ठाकुर ने कहा कि क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दर्शाने के लिए इस बार कुनिहार में 27 अक्तूबर से क्रिकेट प्रतियोगिता का बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगित में भाग लेने वाली टीम का प्रवेश शुल्क 4 हज़ार रुपए रखा गया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली टीम को 71 हज़ार रुपए व ट्रॉफी दी जाएगी इसके अलावा उप विजेता टीम को 41 हजार रुपए व ट्रॉफी सहित टूर्नामेंट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें 20 अक्तूबर तक अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा दे