बाघल टुडे (अर्की):- रावमापा (छात्र) कुनिहार में सम्पन्न हुई अंडर-14 जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बखालग ने बास्केट बॉल प्रतियोगिता जीत कर जिलाभर में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। टीम का नेतृत्व हर्षिता ठाकुर ने किया। टीम में हर्षिता, स्नेहा,उर्मिला,पायल,रिद्धिमा, पलक,स्वाति और हीना थी। टीम की चार खिलाड़ियो का चयन राज्य टीम लिए भी हुआ है। टीम ने अपनी जीत का श्रेय विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानचंद वर्मा,वीरेन्द्र कुमार व अन्य स्टाफ को दिया है । प्रधानाचार्य ज्ञानचंद वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए छात्राओं को बधाई दी । उन्होंने कहा कि छात्राओं ने जिला मे प्रथम स्थान प्राप्त कर अपना, अपने माता-पिता विद्यालय और इलाके के नाम रोशन किया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय में शारीरिक शिक्षक न होते हुए यह मुकाम हासिल किया ।जिसके लिए सभी शिक्षकों का योगदान रहा है जिनमे विशेषकर संजय कौशल,मुकेश पाठक और वीरेंद्र कुमार इस उपलब्धि के लिए बधाई के पात्र है ।
रावमापा बखालग बनी अंडर-14(गर्ल्स) बास्केट बॉल की जिला स्तरीय चैंपियन ।
