बाघल टुडे (अर्की):- दाड़लाघाट में ट्रक ऑपरेटर व अदाणी समूह के बीच माल ढुलाई विवाद 52 दिन भी जारी रहा ।इस दौरान ट्रक ओपेर्ट्स ने अदाणी समूह के विरुद्ध जमकर रोष प्रदर्शन किया। ट्रक ऑपरेटर्स ने माल ढुलाई के विवाद को हल करवाने के लिए अंबुजा गेट से बस स्टैंड दाड़लाघाट व स्यार से होते हुए वापिस अंबुजा चौक तक आक्रोश रैली निकालकर अदानी समूह के खिलाफ जमकर नारे बाजी की । शुक्रवार को अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष कर रहे ट्रक ऑपरेटर्स की संघर्ष समिति के 6 सदस्यों ने पुलिस थाना दाड़लाघाट में अपनी गिरफ्तारियां दी। गौरतलब है कि 52 दिन से ट्रक ऑपरेटर अपनी मांगों को मनवाने के लिए लगातार धरने पर है । जिसको लेकर कई दौर की वार्ता प्रशासन व सरकार से हो चुकी जो कि बेनतीजा रही है । जिसको देखते ट्रक ऑपरेटरों ने 4 फरवरी को प्रदेश भर में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक 2 घण्टे का चक्का जाम करने का फैसला लिया है। वहीं 11 फरवरी को दाड़लाघाट में महापंचायत करने का भी ऐलान किया गया है । जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे ट्रक ऑपरेटर राकेश गौतम व बंटू शुक्ला ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत जारी है,अगर फैसला हक में नही आता है तो चार फरवरी को दाड़लाघाट,शालाघाट व भराड़ीघाट में चक्का जाम किया जाएगा।
यह भी पढ़े
बद्दी व सनावर से दूध,लस्सी ओर जूस के लिए गए सैम्पल हुए फेल ।
- baghaltoday
- October 11, 2023
- 0