Tuesday, December 5, 2023

तमरेड-शीलडु में सामुदायिक भवन निर्माण को जिला परिषद सदस्या आशा परिहार ने दिए ₹दो लाख ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोहांज-जलाना के तमरेड-शीलडू गांव में माता मनसा देवी जी के मन्दिर परिसर में ग्रामवासियों द्वारा विश्व कल्याण हेतु सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। कथा का आयोजन घ्याना,घाट,तमरेड -शीलडू व आसपास के गांवों के सभी लोगों द्वारा मिलकर करवाया जा रहा है। जानकारी देते हुए आयोजक समिति के सदस्यों प्रकाश शर्मा व सतदेव शर्मा ने बताया कि यह सात दिवसीय कथा 10सितम्बर को सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि कथावाचक साहिल कृष्ण शास्त्री प्रतिदिन व्यास गद्दी से अपने मुखारविंद से भगवान की महिमाओ का रसपान करवा रहे है। उन्होंने बताया कि कथा के पांचवे दिन डुमैहर वार्ड से वार्ड सदस्य आशा परिहार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। परिहार ने ग्रामवासियों की मांग पर तमरेड-शीलडु में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए दो लाख,घ्याना गांव और घाट गांव में सार्वजनिक स्नानागार बनाने के लिए एक-एक लाख देने की घोषणा की। आयोजक मण्डल व समस्त ग्रामवासियों ने आशा परिहार द्वारा की गई घोषणा के लिए आभार प्रकट किया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -