Monday, December 4, 2023

CPS संजय अवस्थी से मिला हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की का एक प्रतिनिधि मण्डल ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- हरिजन कल्याण समिति क्षेत्र अर्की का एक प्रतिनिधि मण्डल विश्वकर्मा मंदिर शालाघाट में देव धारा वाले की जात्रा के दौरान सीपीएस व विधायक संजय अवस्थी मिला । इस दौरान नवगठित समिति के पदाधिकारियों द्वारा संजय अवस्थी को शुभकामना संदेश दिया,जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष चुन्नीलाल बंसल द्वारा ग्राम पंचायत जघून की बेसहारा और जरूरतमंद महिला शालू देवी को सरकार द्वारा सहायता राशि एवं रोजगार प्रदान करवाने बारे प्रार्थना पत्र भी सौंपा । इस अवसर पर समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद भाटिया, मुख्य सलाहकार लेखराम, कानूनी सलाहकार हंसराज भाटिया,सदस्य,बृजलाल,बाबूराम,विकी रूपचंद,जियालाल एवं समिति के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -