बाघल टुडे (अर्की):- अर्की के सामुदायिक भवन में बुधवार को हिमाचल प्रदेश पैंशनर फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता खण्ड के प्रधान मदन लाल गर्ग ने की । वहीं इस मौके पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष जयनन्द शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । बैठक की जानकारी देते हुए फेडरेशन अर्की के प्रेस सचिव रोशनलाल वर्मा ने बताया कि सर्वसहमति से सरकार से अनुरोध किया गया कि 2016 के पहले रिटायर्ड हुए पेंशनरों के वितीय केस जोकि एजी (महा लेखाकार ) कार्यलय में स्वीकृति हेतु पिछले कई महीनों से लंबित पड़े हुए उनका अति शीघ्र निपटारा करवा के उनके लाभ दिए जाएं। इसके अलावा सरकार से अनुरोध किया गया कि जो महंगाई भते की दो किस्तें पंजाब सरकार ने अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को दी है उन्हें सरकार भी अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को जल्दी देने की कृपा करें । बैठक में पिछले कई वर्षों से पेंशनरों के रुके हुए चिकित्सा बिलों का भुगतान करवाने का भी आग्रह किया गया । इस मौके पर गोपाल चंद गुप्ता ,सुरेंद्र त्यागी ,रत्न सिंह कंवर,प्रकाश चंद गुप्ता ,सूरत राम पाल ,गोपाल सिंह ठाकुर ,लीला शंकर शर्मा चंदूराम ठाकुर ,सन्त राम,चंदू राम कश्यप ,शयाम लाल पाल्, रमेश वर्मा ,बली राम पाल ,मस्त राम शर्मा ,लेख राम पाल ,हरीश कुमार गांधी आदि सदस्यों ने भाग लिया ।
यह भी पढ़े
HRTC ने फेस्टिवल सीजन में स्पेशल बसों से कमाए 49 लाख ।
- baghaltoday
- November 22, 2023
- 0
अर्की महाविद्यालय में युवा मतदाताओं का किया गया पंजीकरण
- baghaltoday
- November 13, 2024
- 0