Monday, December 4, 2023

रावमापा धुन्दन में NSS इकाई ने लगाया एक दिवसीय शिविर,स्कूल परिसर में की साफ सफाई ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन की एनएसएस इकाई ने एक दिवसीय शिविर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में लगाया।कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने बताया कि बच्चों ने परेड की बारीकियों को जाना ओर अभ्यास किया व एनएसएस गान का अभ्यास किया।विद्यालय परिसर के गमलों की गुड़ाई व सिंचाई की।श्रम साधना का कालांश कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा ने लिया।परिसर में कूड़ेदान के पिट को खाली किया तथा उचित स्थान पर कूड़े का निष्पादन किया।स्वयंसेवियों को स्वास्थ्यवर्धक अल्पाहार बांटा।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने स्वयंसेवियों को बताया यूनिट का उद्देश्य बच्चों को सामाजिक व्यवहारिक बनाते नेतृत्व के गुण पैदा करना है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -