कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर रोकना व हिरासत में लेना असंवैधानिक-भीम सिंह ठाकुर ।

बाघल टुडे (अर्की):- युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर असम पुलिस द्वारा रायपुर जाने से रोकने पर सवाल उठाया है । उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा की किस आधार पर पवन खेड़ा को विमान से नीचे उतारा गया व रायपुर जाने से रोका गया । उनका मानना है कि यह एक असंवैधानिक प्रक्रिया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं । असम पुलिस ने बिना किसी गिरफ्तारी वारंट के उन्हें अपने हिरासत में लिया जो कि गैर कानूनी है । राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुवार को कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के 85वे महाअधिवेशन में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इसके बावजूद असम पुलिस की यह पूरी कार्रवाई तानाशाही रवैया था ।हालांकि दोपहर बाद उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय प्रवक्ता को अंतरिम राहत दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *