बाघल टुडे(अर्की):- कांग्रेस कमेटी घनागुघाट की बैठक वीरवार को पंचायत कांग्रेस कमेटी घनागुघाट के प्रधान नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसमें पंचायत कांग्रेस कमेटी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण किया गया व मिठाई बांटी गई । इस अवसर पर ग्राम पंचायत घनागुघाट की प्रधान मधुबाला,पंचायत समिति सदस्या दीपिका कौशल,उप प्रधान प्रवीण कुमार,सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुरेंद्र ठाकुर,हेम सिंह वर्मा महासचिव पंचायत कांग्रेस कमेटी घनागुघाट,पूर्व पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी,पूर्व पंचायत उप प्रधान विनोद कुमार,रत्नचन्द, मनसा राम,सोहनलाल,संतराम,राजेंद्र ठाकुर,अनोखी राम,कुलदीप कुमार,वार्ड सदस्य उमावती,कांशी राम,कुलभूषण,कपिल चंदेल,सूरतराम,रामलाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।