बाघल टुडे (अर्की):- भाजपा जिला सह-मीडिया प्रभारी इंद्रपाल शर्मा ने प्रेस के माध्यम से प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश मे आई आपदा के लिये केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गये करोड़ों रुपये की राहत राशि को प्रभावितो को दिये जाने मे भेद भाव किया जा रहा है।उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार ने बिना किसी भेदभाव के आपदा राहत के लिये दिल खोल कर सहायता की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिये 850 करोड़,राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 450 करोड़,प्रधानमंत्री ग्राम योजना के तहत बनी सड़को के लिए 2643 करोड़ की राशि स्वीकृत की हैं। इसी तरह बेघर हुये लोगो के लिये 11000 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार अभी तक प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने मे असफल रही है। जिला सोलन के पांचों निर्वाचन क्षेत्रों मे इस आपदा से भारी नुक्सान हुआ है तथा अभी भी लोग राहत शिवरो व टेंटो मे रह रहे हैं। शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रभावित क्षेत्र के दौरो पर 50-50 सरकारी गाड़ियो के काफिले चल रहे हैं जिससे फिजूल खर्ची हो रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज हिमाचल के कुल्लू ,मनाली ,मंडी,शिमला,व सोलन जिला के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा मुख्यमंत्री के हैलीकॉप्टर मे सरकारी खर्चे पर कर रही है। इस तरह से केन्द्रीय राहत राशि का खुला दुरूपयोग है। इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग,श्यामानंद,गोपालकृष्ण शर्मा,सुशील शर्मा,सतपाल शर्मा,ओम प्रकाश राणा,जगदीश चंदेल व अन्य उपस्थित रहे ।