Friday, December 1, 2023

अर्की के दसेरन गांव की पल्लवी बनी अग्निवीर,क्षेत्र में खुशी की लहर ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- अगर मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो उसे कड़ी मेहनत से किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अर्की उपमण्डल के गांव दसेरन की पल्लवी देवी ने । किसान की बेटी पल्लवी कड़ी मेहनत कर अग्निवीर बनी है । पल्लवी ने कहा कि वह छोटी आयु से ही आर्मी की तैयारी कर रही थी,पुलिस कांस्टेबल भर्ती में भी ग्राउंड टेस्ट पास किया था। लेकिन कोरोना के कारण लिखित परीक्षा नहीं हो सकी,उसके बाद भी मेहनत जारी रखी । जिसका परिणाम उन्हें आज अग्निवीर बनकर प्राप्त हुआ। नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में पल्लवी का स्वागत प्रधानाचार्या भीमा वर्मा, मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा,पीटीए प्रधान कपिल और स्कूल के सभी अध्यापकों ने किया । पल्लवी ने स्थानीय पाठशाला से प्लस टू की परीक्षा पास की है । वह स्कूल में भी एक अच्छी खिलाड़ी रही है। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने पल्लवी और उसके माता-पिता को बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि इससे पूरे विद्यालय और इलाके का नाम रोशन हुआ है। साथ ही पल्लवी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्कूल के लिए यह गर्व की बात है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -