पंचायती राज मंत्री से अपनी मांगों को लेकर मिला प्रधान-उप प्रधान परिषद कुनिहार का एक प्रतिनिधि मंडल ।

बाघल टुडे (अर्की):- विकास खंड कार्यालय कुनिहार में खाली चल रहे कर्मियों के पदों को भरे जाने की मांग को लेकर प्रधान-उप प्रधान परिषद ब्लॉक कुनिहार का एक प्रतिनिधिमंडल परिषद के प्रधान रूप सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध से मिला । जिस पर मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि ब्लॉक कुनिहार में खाली चल रहे पदों को अति शीघ्र भरा जायेगा । बता दे कि विकास खंड कुनिहार में विकास खंड अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है व कार्यकारी विकास खंड अधिकारी के तहत काम चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त एक पद वरिष्ठ सहायक,दो पद कनिष्ठ अभियंता, एक पद कनिष्ठ सहायक,एक पद लिपिक,चार पद तकनीकी सहायक, 6 पद ग्राम रोजगार सेवक व एक पद चालक का रिक्त चल रहा है ।
इसके अलावा विकास खंड में नव गठित पंचायतो में पंचायत सचिव एवं चौकीकीदार के पदों को न भरे जाने की वजह से ग्रामीणों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है व अन्य कर्मियों पर भी अतिरिक्त काम का बोझ पड रहा है । अध्यक्ष प्रधान एवं उप प्रधान परिषद ब्लॉक कुनिहार रूपसिंह ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री से एक प्रतिनिधिमंडल मिला था,जिसमे विकास खंड कार्यालय कुनिहार में खाली चल रहे कर्मियों के पदों के अतिरिक्त ग्राम पंचायतो में विकासात्मक कार्य करवाए जाने हेतु भूमि स्थानातरण प्रक्रिया का सरलीकरण किये जाने की मांग रखी गई। जिसपर मंत्री अनिरुद्ध ने शीघ्र मांग को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया है। इसके अतिरिक्त ग्राम रोजगार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल भी अपनी मांगो को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री से मिला जिस पर मंत्री ने उक्त कर्मियों को आश्वासन दिया कि ग्राम रोजगार सेवको के अतिरिक्त कम्प्युटर आप्रेटर कनिष्ठ लेखापाल का विषय प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और उनकी मांगो का शीघ्र समाधान हो जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *