बाघल टुडे (अर्की):- पूर्व सैनिक लीग अर्की इकाई के सौजन्य से लीग के नवनिर्मित भवन बातल में ईडन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल चंडीगढ़ के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सों की टीम ने शिविर में आए रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की।
हॉस्पिटल के अधिकारी महेंद्र कलसी ने बताया कि इस शिविर में पूर्व सैनिक लीग के सेवानिवृत्त सैनिकों व उनके परिवारों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी स्वास्थ्य लाभ लिया। उन्होंने इस शिविर को आयोजित करवाने के लिए पूर्व सैनिक लीग का धन्यवाद किया। पूर्व सैनिक लीग अर्की के प्रधान कैप्टन पदम देव ठाकुर ने कहा कि लीग द्वारा भविष्य में भी ईडन क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के सहयोग से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को लाकर इस तरह के शिविर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग भी इस तरह के शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर स्वास्थ्य लाभ उठाएं। इस मौके पर लीग के कोषाध्यक्ष सूबेदार मस्तराम, सचिव भूपालसिंह छेत्री,कैप्टन रूपराम चौहान,कैप्टन प्रेमचंद चौहान,चमनलाल अंगिरस,विद्यासागर भार्गव,परसराम वर्मा,हेमशंकर,बदरुराम सहित बहुत से पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। पदम देव ठाकुर ने हॉस्पिटल स्टाफ का शिविर लगाने के लिए व उपस्थित लोगो द्वारा स्वास्थ्य लाभ उठाने के लिए एवम शिविर सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया