Tuesday, December 5, 2023

अर्की के दाती गांव के राजेश शर्मा ने 52 सौ फीट की ऊँचाई पर लगा दिए सेब के पौधें ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल के दावटी पंचायत के दाती गांव के बागवान राजेश शर्मा ने 5200 फुट की ऊंचाई पर सेब की विभिन्न प्रजातियों के पौंधे लगाकर एक मिसाल पेश की है। ऊपरी पहाड़ी इलाकों में होने वाली सेब की किस्मो में जिरोमाइन,रेडलम गला व एसएस-दो प्रजाति के सेब को राजेश शर्मा ने अपनी जमीन में उगाया है। उनके सेब के पौंधों ने तीन वर्ष में फल देना प्रारंभ कर दिया। बागवान राजेश शर्मा शिमला स्थित सचिवालय में नौकरी करते हैं,लेकिन सुबह शाम पशुपालन,सब्जियां तथा फलदार पौधे लगाना उनकी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा व शौक बन गया है। राजेश शर्मा ने सेब की पैदावार करने का निर्णय करते हुए वर्ष 2020 में 200 पौधों के साथ इस कार्य की शुरुआत की। आज इन्होंने लगभग ढाई बीघे भूमि पर सेब के पौधे लगाकर क्षेत्र में मिसाल पेश की है। राजेश ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से तीसरे साल में ही फल लिए जिसके साइज और कलर दोनों ही अच्छे आए। राजेश ने तैयार सेब को बाजार में भी उतारा है। राजेश ने कहा कि अगर बागवानी विभाग के उच्च अधिकारी सेब के पौधों का निरीक्षण व जांच करे तो यहां के अन्य लोग भी सेब की खेती की और प्रेरित होकर अपनी आर्थिकी को ओर सुदृढ़ कर सकते है। राजेश शर्मा का कहना है कि इस प्रकार के किस्मों के सैंपल लेने से सिद्ध हो गया है कि उनके क्षेत्र में जहां कि ऊंचाई 5200 फीट हैं,सेब की बागवानी के लिए उपयुक्त है। बागवान राजेश ने सेब के साथ प्लम की भी लेटेस्ट किस्में अंजलनो,क्वीन रोसा,फ्रायंटियर,फ्रिर बीए गोल्डन प्लाज्मा,प्लम कोट किस्म के साइज सैंपल लिए हैं। राजेश ने इसका सारा श्रेय अपनी माता व धर्मपत्नी को देते है कहा कि वह हर स्थिति में साथ रहे। उन्होनें कहा कि यदि युवा पीढ़ी इस तरह की नई तकनीक के साथ सेब की खेती में हाथ आजमाते है तो निश्चित तौर पर वे स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -