बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की में पिछले 48 घन्टो से मुसलाधार बारिश का क्रम जारी है । जिससे काफी नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है । एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए जानकारी देते हुए कहा है कि रविवार सुबह तक उपमंडल के लगभग 27 मार्ग व उपमार्ग मलबा व अन्य कारणों से अवरुद्ध पड़े थे,जिनमें से कुछ मार्गो को लोक निर्माण विभाग की ओर से खोल दिया गया है । वहीं कुछ मार्गो पर लोक निर्माण विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है,जो शीघ्र ही खोल दिए जायेंगे। उन्होने कहा कि लगातार बारिश के चलते कार्य में विलम्ब हो रहा है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि उपमंडल में कई भवनों पर मलबा व पेड़ गिरने से नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि इस भारी वर्षा में बिना किसी जरूरी कार्य के घर से बाहर न निकले। वहीं किसी भी आपातकाल में उपमंडलाधिकारी नागरिक अर्की के कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01796- 220666 पर सम्पर्क करें।