बाघल टुडे (शिमला):- प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज वर्चुअल माध्यम से बटन दबा कर अर्की क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं के पांच शिलान्यास किए ! उन्होने उपकोषाधिकारी कार्यालय के सह-आवासीय भवन दाड़लाघाट,आरएमएसए के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला जोबड़ी के भवन,प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य संपर्क सड़क खाली से सोरिया कनैता देवता बाडूबाड़ा मंदिर ,राज्य बजट योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य संपर्क सड़क भजोलू से घड़याच तथा जल शक्ति विभाग के नाबार्ड के अंतर्गत उठाउ पेयजल योजना नेचड़ी लग भ्युंखरी व क्यार कनैता के सुधार का शिलान्यास किया !
इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने मुख्य मंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना !इससे पूर्व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने भी इन आधार शिला पट्टिकाओं की पूजा अर्चना की ! इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या आशा परिहार,एसडीएम अर्की केशवराम,अधिशासी अभियंता रविकपूर,अर्की भाजपा के मंडलाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय,प्रदेश भाजपा कार्यकारीणी के सदस्य ओपी गांधी,मंडल सचिव धनीराम चौहान तथा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष संतराम भारद्धाज,कनिष्ठ अभियंता ई.लेखराम कौंडल,धनीराम शर्मा,नील कुमार चडढा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे !