बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की देवरा पंचायत के जखौली गांव में भद्रकाली मंदिर के पास आज दोपहर को भूस्खलन होने से एक विशाल चट्टान के खिसकने के कारण मंदिर का एक कोना क्षत्रिग्रस्त हुआ है,वहीं सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गया । इसकी जानकारी देते हुए मन्दिर के पुजारी हरीश शर्मा ने कहा कि आज सावन के पहले सोमवार के उपलक्ष्य पर वह मन्दिर में आए हुए भक्तजनों को पूजा करवा रहे थे, उसी दौरान मन्दिर के साथ छोटी पहाड़ी में भूस्खलन होने के चलते एक विशाल चट्टान मन्दिर के पास आकर रुक गई । जिससे मंदिर का एक कोना क्षर्ति ग्रस्त हुआ है। उन्होंने कहा भूस्खलन होने से स्थानीय गांव की सड़क भी बन्द हो गई है ।