बाघल टुडे (अर्की):- अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला चमदार के भवन उद्घाटन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । इस मौके पर उनके साथ भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रत्न सिंह पाल व पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सांसद सुरेश कश्यप ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला चमदार के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया । सांसद सुरेश कश्यप में कहा कि प्रदेश इन दिनों प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है । उन्होने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश भाजपा इस आपदा के समय पीड़ित परिवारों के साथ है। कश्यप ने इस मौके पर स्कूल के लिए एक अन्य कमरे के निर्माण को 2.50 लाख रुपए, खेल मैदान की सुरक्षा दीवार को 1 लाख रूपये और बच्चों को मिठाई के लिए 51सौ रूपये की राशि भेंट की । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल, पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर,जिला सचिव राकेश गौतम, मंडल महामंत्री पुरषोतम ठाकुर, कार्यालय सचिव जगदिश्वर शुक्ला, जिला परिषद बबासनी राहुल शर्मा, चिल्लर पंचायत के प्रधान मदन, उप प्रधान आशा राम कश्यप, बी.डी.सी दिग्गल मुकेश, मनलोग कला प्रधान अमरसिंह नेगी, पूर्व प्रधान चमदार सुमन लता, पूर्व एस.एम.सी प्रधान हिम्मत सिंह, मंडल सचिव राजकुमार,जोगिद्र सिंह कौड़ल, प्रेम, रमेश, हेमराज, मानसिंह, सुरेश कुमार, संजीव, रामस्वरूप, विनोद सोनी व आसिफ चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
CPS संजय अवस्थी ने दी प्रदेश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं ।
- baghaltoday
- December 31, 2023
- 0