Friday, December 1, 2023

CPS संजय अवस्थी से अपनी मांगो को लेकर बातल में मिला सी एंड वी अध्यापक संघ ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की:- सी एन्ड वी अध्यापक संघ ब्लॉक अर्की, धुन्धन एवं जिला सोलन की कार्यकारिणी के सदस्य आज मुख्य संसदीय सचिव व विधायक संजय अवस्थी से बातल में मिले । जिसमे संघ के प्रधान जीत रघुवंशी ने मांग रखी की जिला सोलन में भी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों और उच्च विद्यालयों से माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े ड्राइंग मास्टर और शारीरिक शिक्षकों के पदों पर स्थानांतरण करवाया जाए I जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में ये स्थानांतरण हो रहे है I उन्होने कहा कि ड्राइंग मास्टर और शारीरिक शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए I इस पर सीपीएस संजय अवस्थी ने कहा की वे स्वयं ये बात शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के समक्ष रखेंगे । इस अवसर पर जिला प्रधान (कार्यवाहक ) जीत रघुवंशी,मनोज कुमार,राहुल गौतम, संजय कुमार,शकील, प्रेम लाल,प्रदीप कुमार,अखिलेश शर्मा व नागेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे I

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -