बाघल टुडे (अर्की):- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए 11 दिसम्बर 2023 से 30 जनवरी 2024 तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत मंगलवार को एसडीएम कार्यालय अर्की परिसर से तहसीलदार रमन ठाकुर ने ईवीएम प्रदर्शन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रमन ठाकुर ने कहा कि ईवीएम प्रदर्शन वैन के जरिए लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया जाएगा । उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण व जागरूकता कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर्स भी नियुक्त किए गए है जो हर पोलिंग स्टेशन पर जाकर मतदाताओं को इसकी विस्तार से जानकारी देंगे। वहीं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एसडीएम) यादविंदर पॉल ने भी लोगों स्व इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़े
सोलन में 20 दिसम्बर को 50 पदों पर भर्ती के लिए होगा कैम्पस इंटरव्यू ।
- baghaltoday
- December 14, 2022
- 0