बाघल टुडे(ब्यूरो):- ज़िला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज़ शिवालिक बाईमेटल कन्ट्रोल लिमिटेड, मैसर्ज़ वीप्रो एंटरप्राईज प्राईवेट लिमिटेड, मैसर्ज़ सिस्केम फार्मा लिमिटेड, मैसर्ज़ प्राॅक्टर एण्ड गैम्बल लिमिटेड, मैसर्ज़ ग्राईंडवेल नाॅर्टन लिमिटेड में अनेक प्रकार के 50 पदों हेतु कैम्पस इंटरव्यू 20 दिसम्बर, 2022 को ज़िला रोजगार कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
संदीप ठाकुर ने बताया कि उपरोक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक (बी.काॅम), बी.टेक मैकेनिकल, बी.फार्मा/बी.एस.सी केमिस्ट्री, आई.टी.आई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टर्नर ट्रेड तथा निर्धारित अवधि का अनुभव तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसम्बर, 2022 को ज़िला रोजगार कार्यालय में प्रातः 10.00 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए 01792-227242, 70189-18595 व 78768-26291 पर सम्पर्क कर सकते है।