बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों की एक टीम ने कुल्लू- मनाली, उदयपुर त्रिलोकीनाथ शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया। तीन दिन तक चले इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थानों का भ्रमण किया। विद्यालय के प्रवक्ता विजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम विद्यालय के 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया जिसमें 36 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान विद्यार्थियों को पंडोह डैम,कुल्लू स्थित वैष्णो माता मंदिर, रॉरिक आर्ट गैलरी, नग्गर का ऐतिहासिक किला, मनाली, सोलंग वैली, अटल टनल तथा उदयपुर स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर, मृकुला माता मंदिर,मिनी मनाली इत्यादि स्थानों का भ्रमण करवाया गया। यह शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम 8 दिसंबर से 10 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बहुत सी धार्मिक, सामाजिक, ऐतिहासिक और सामरिक जानकारियां मिलीं। विद्यार्थियों ने इस भ्रमण कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया और बहुत कुछ सीखा। इस दौरान विद्यालय के प्रवक्ता एवं कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार,गोपाल शर्मा,राकेश राजपूत,भगत राम जगोता, अनीता शर्मा,मीना पाल,वंदना शर्मा और मुकेश उपाध्याय भी साथ रहे।