बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- दाड़लाघाट,हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुखराम नड्डा ने की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में बिजली बोर्ड प्रबंधन की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की गई। सेवानिवृत्त सदस्यों ने कहा कि बिजली बोर्ड प्रबंधन द्वारा नए वर्ष में पहली बार 52 वर्ष में कर्मचारियों और सेवानिवृत कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय किया गया है जो दुखद है। बैठक में बोर्ड में लगाए गए एमडी को तुरंत हटाया जाने की मांग की गई ताकि कर्मचारियों व सेवानिवृत कर्मचारियों को आने वाले समय में कोई दिक्कत ना हो। बैठक में अध्यक्ष प्रेम केशव ने सभी सेवानिवृत कर्मचारियों को 11 जनवरी को बिजली बोर्ड संघर्ष समिति की शिमला में होने वाली रैली में भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर वेलफेयर एसोसिएशन नम्होल व दाडलाघाट यूनिट के सदस्य बैठक में मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बखालग में मनाया गया पंचायत स्तरीय पोषण दिवस
- baghaltoday
- September 7, 2024
- 0