बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहवाँ में आज गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम में जगत राम शर्मा सेवानिवृत ऑनरेरी कैप्टन भारतीय सेना ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय तिरंगे के ध्वजारोहण से की गई ।इस मौके पर बच्चों ने क्रांतिवीरों की जीवनियों पर भाषण तथा देशभक्ति के गीतों से समारोह को खुशनुमा बनाया । स्कूल के चेयरमैन रूपराम शर्मा ने स्वतंत्रता सेनानियों के आजादी में दिए योगदान पर प्रकाश डाला ।मुख्य अतिथि ने बच्चों को देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए कड़ी मेहनत, लगन, ईमानदारी तथा अनुशासित ढंग से अपना दायित्व निभाने पर बल दिया। प्रधानाचार्य संगीता शर्मा ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया ।