बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल मुख्यालय में भाजयुमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा सोलन रतन सिंह पाल तथा पूर्व विधायक गोविंद शर्मा विशेष रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर अर्की विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए नवमतदाताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान विशाल एलईडी स्क्रीन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का युवाओं को सम्बोधन दिखाया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन के उपरांत भाजयुमो अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए रोजगार के सृजन के लिए योजनाऐं बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के युवाओं के सपनों को अपना संकल्प मान कर देश के युवाओं के उत्थान हेतू कृतसंकल्प हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सोलन भाजपा रत्नसिंह पाल,पूर्व विधायक गोविंद शर्मा,मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर,भाजयुमो अध्यक्ष अर्की मंडल मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना भारद्वाज, जिला परिषद सदस्य आशा परिहार,भाजपा नगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता, पूर्व मंडलाध्यक्ष सावित्री कश्यप व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।