बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की में सोमवार को महाविद्यालय के बीसीए विभाग द्वारा विश्व कम्प्यूटर दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर बीसीए विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए निम्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। छात्रों द्वारा साइबर सुरक्षा से संबंधित पीपीटी प्रस्तुत की गई। जिसमें पहला स्थान हर्ष राठौर चतुर्थ सत्र,द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से गीतांजलि एवं सिमरन द्वितीय सत्र ने प्राप्त किया। कंप्यूटर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में तीन टीमें बिट,बाइट एवं किलोबाइट के नाम से बनाई गई जिसमें प्रथम स्थान बिट टीम की मानसी, सिमरन एवं गीतांजलि ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर बाईट टीम रही जिसमें रक्षित,शाश्वत एवं काव्य ने भाग लिया तथा तृतीय स्थान किलोबाइट टीम ने प्राप्त किया। जिसके सदस्यों के रूप में निकिता राजेंद्र एवं शिवानी रहे। तीसरी प्रतियोगिता अंग्रेजी में निबंध लेखन रही। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डिंपल चतुर्थ सत्र तथा द्वितीय स्थान पर कुसुम चतुर्थ सत्र रही। इसके अतिरिक्त ऑप्टिकल इल्यूजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में काव्य कपिल चतुर्थ सत्र को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीसीए विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर मस्तराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्की महाविद्यालय का बीसीए विभाग अपनी कार्यकुशलता के कारण हिमाचल प्रदेश में विशेष स्थान रखता है। उन्होंने आगे कहा कि अगले सत्र से इस महाविद्यालय में बीसीए की सीटें बढ़ा दी गई है अब 20 सीटों के स्थान पर 40 सीटों पर बीसीए प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर राजन तनवर ने कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर शिक्षा का विशेष महत्व है । कंप्यूटर आज की तारीख में जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। कंप्यूटर के बिना सुखद जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। उन्होंने आगे कहा कि जब भारत में कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ाने की बात की जा रही थी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी का विरोध हुआ था। नागरिकों का मानना था कि कंप्यूटर के आने से रोजगार में कमी आएगी जबकि वर्तमान समय में कंप्यूटर ही सबसे अधिक रोजगार का माध्यम बन चुका है।