राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में कलस्टर बैठक का हुआ आयोजन ।

बाघल टुडे (ब्यूरो):- राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय लड़ोग की प्रथम कलस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता कलस्टर हेड़ मनोरमा चड्ढा द्वारा की गई। इस मीटिंग में कलस्टर कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ विद्यालय के स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों, अभिभावकों व दोनों विद्यालयों के सभी अध्यापकों ने भाग लिया। इस मीटिंग में जहाँ इस शैक्षणिक सत्र से बच्चों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित वर्दी के विकल्पों में से विकल्प का चयन किया गया, वहीं कलस्टर बनने पर सरकार द्वारा 13 फरवरी को जारी की गई अधिसूचना के अंतर्गत कलस्टर की कार्यप्रणाली के लिए जारी दिशा- निर्देशों को सबके समक्ष रखा गया व प्रत्येक बिन्दु पर चर्चा- परिचर्चा की गई। इस मीटिंग में उच्च व प्राथमिक विद्यालयों द्वारा दिन- प्रतिदिन के सहयोग और अभिसरण के लिए संसाधनों को सांझा करने के कलस्टर (RISE – Resource and Infrastracture sharing for Excellence – School cluster) के दायित्वों के निर्वहन हेतु विचार-विमर्श किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *