बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,अर्की के अर्जुन खेल मैदान शालाघाट में बाघल प्रेस क्लब अर्की द्वारा तीन दिवसीय मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके शुभारंभ अवसर पर अर्की नगर के समाज सेवक सोनू सोनी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। सोनू सोनी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल भी जीवन का अनिवार्य अंग है। उन्होंने कहा कि खेल से शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है। उन्होंने क्लब को अपनी ओर से 5100 रुपए की राशि भेंट की। बता दे कि इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग ले रही है। पहला मैच लोक निर्माण विभाग अर्की व बाघल प्रेस क्लब अर्की के मध्य खेला गया। जिसमें लोक निर्माण विभाग अर्की की टीम ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए लोक निर्माण की टीम ने 12 ओवर में 51 रन बनाए। इसके जवाब में मैदान में उतरी बाघल प्रेस क्लब की टीम ने 6 विकेट खोकर 9वें ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया । इस मैच में मैन ऑफ द मैच राकेश राकेश कुमार रहे । जिन्होनें 3 ओवर में 6 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए वहीं बल्ले से 5 रन का योगदान दिया। इस अवसर पर क्लब के पैटर्न सुरेंद्र शर्मा,क्लब के प्रधान अजय गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण रघुवंशी,सचिव योगेश शर्मा,कोषाध्यक्ष योगेश चौहान,राकेश कुमार,शहनाज भाटिया विनोद कुमार,नीरज गुप्ता व मनोज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
अर्की में ममलीग ने बथालंग को कबड्डी में 31-17 से हराकर जीता कबड्डी का फाइनल ।
- baghaltoday
- September 18, 2023
- 0